एबीवीपी और एसएफआई की कार्यकर्ताएं भिड़ीं

2019-09-28 181

मंडी. वल्लभ कॉलेज मंडी में भगत सिंह जयंती पर कार्यक्रम अायाेजित करने काे लेकर एबीवीपी और एसएफआई की छात्रा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया है व जांच की जा रही है।